मथुरा बांके बिहारी मंदिर हादसा: श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुःख, घायलों के उपचार के दिए निर्देश
दुनियाभर में प्रसिद्ध यूपी के मथुरा का बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाली मंगला आरती के समय अधिक भीड़ से दम घुटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है. इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को लेकर दुःख व्यक्त किया है. साथ ही घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. फ़िलहाल, घायलों को वृंदावन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expressed grief over the demise of 2 devotees in the Banke Bihari incident in Mathura
CMO tweeted, "CM has directed district administration officials to provide proper treatment to the injured; more stringent arrangements should be made…" https://t.co/Z9bbpzQZhk pic.twitter.com/QSNrcguKIJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा
‘मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.ॐ शांति!’
मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 20, 2022
बता दें बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश व भूलेराम कॉलोनी रुक्मणि बिहार वृंदावन निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई. राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे.
मंदिर में रात करीब 01:55 बजे हादसा हुआ, उस समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को ले गए.