जन्माष्टमी 2022: यूपी में है भगवान कृष्ण की ससुराल, कृष्ण-रुक्मणी का महल आज भी मौजूद
देशभर में आज धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के बारे में सब जानते हैं. मगर, क्या आपको पता है कि उनकी ससुराल कहां है? दरअसल, भगवान कृष्ण की ससुराल यूपी के औरैया में है. औरैया में आज भी कृष्ण जी और उनकी पत्नी रुक्मणी का महल मौजूद है. यहां के गांव में रुक्मणी माता का मंदिर भी बना हुआ है, जिसे जन्माष्टमी के दिन सजाया जाता है. हर साल जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार औरैया जिले को कलयुग का कुदरकोट के नाम से जाना गया. जिसका द्वापर युग में नाम कुन्दनपुर था, जो राजा भीष्मक की राजधानी के रूप में जाना जाता था. राजा भीष्मक देवी रुक्मणी के पिता थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार रुक्मणी की शादी शिशुपाल से तय की गई थी. लेकिन रुक्मणी शिशुपाल से नहीं, बल्कि भगवान कृष्ण से शादी करना चाहती थी.
ये बात जब भगवान कृष्ण को पता चली तो वो नदी के रास्ते होते हुए मंदिर में गुफा के रास्ते से आए और रुक्मणी को अपने साथ ले गए. हालांकि, अब गुफाएं बंद हो चुकी है, तब से यह जगह कुदरकोट भगवान कृष्ण की ससुराल कही जाती है.
ऐसा भी कहा जाता है कि जिस वक्त भगवान कृष्ण रुक्मणी को लेकर लौटे उस वक्त वो माता गौरी की पूजा करके लौट रही थीं. उसके बाद से गौरी माता का मंदिर भी आरोप लो गया, तब से ये मंदिर आलोपा देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है.