यूपी: सपा सांसद ने तिरंगा यात्रा को बताया 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, भाजपा ने किया पलटवार
पीएम नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तिरंगा यात्रा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी है. भाजपा वाले देश के लोगों के हाथों में तिरंगा थमा कर रैलियां निकलवा रहे हैं. तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की नियत साफ नहीं है, इसके जरिए मकसद सिर्फ अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाना है. वहीं, बर्क के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि उम्र ज्यादा होने से अब उनकी याददाश्त ठीक नहीं रहती है.
दरअसल, शफीकुर्रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा
‘जहां तक झंडे का ताल्लुक है, झंडा हिंदुस्तान का है. उसकी मुखालफत कौन करता है. तिरंगे से किसे प्यार नहीं है? लोग तिरंगा लगाते हैं. पर सवाल इनके मिशन का है. इसके पीछे क्या है? इससे ये अपनी पार्टी को आगे बढ़ना चाहते है. अपनी ताकत दिखना चाहते हैं कि जनता आज उनके साथ है. तिरंगे का इस्तेमाल सियासत के लिए नहीं करना चाहिए. हिंदुस्तान का सिर ऊंचा करने का नाम तिरंगा है.’
इसके अलावा, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगे को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा
‘आप नागपुर चले जाइये वहां कहां झंडा लगाया जाता है? आरएसएस के लोग उस वक्त कहां गए थे जब देश को आज़ाद कराने को लोग कुर्बानी दे रहे थे? हिन्दू-मुसलमानों ने मिलकर देश को आज़ाद कराया है और आदमी की वफादारी जब नापी जाएगी तो वो कुर्बानी से नापी जाएगी, न कि तिरंगा झंडा लगाने से.’
शफीकुर्रहमान बर्क के हमले पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा
‘उनकी उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए अब उनकी याददाश्त ठीक नहीं रहती. सपा सांसद आरएसएस मुख्यालय जाकर देखें वहां तिरंगा झंडा तब से फहर रहा है जब से सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजानिक स्थलों पर लगाने की अनुमति दी है. यह कोई राजनीतिक यात्रा अभियान नहीं है. आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी लोग मिलजुलकर हिस्सा ले रहे हैं.’
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान के बाद क्या बोले बीजेपी और सपा प्रवक्ता?#AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsov pic.twitter.com/MD70igVOrd
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 14, 2022