यूपी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर मदरसों के बच्चों में दिखा उत्साह, चल रहीं तैयारियां
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है.
इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, गली, मोहल्ले के कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े और नौजवान भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद के मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चे तैयारियां कर रहे हैं.
Uttar Pradesh |
Uttar Pradesh | Preparations underway at madrasas in Moradabad for the #IndependenceDay. Children prepare the national flag, make Tricolour rangoli and practice singing of national anthem and other patriotic songs. pic.twitter.com/XtqTxjLc5U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2022
मुरादाबाद के मदरसों में बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रहे हैं. तिरंगे की रंगोली बना रहे हैं. इसके अलावा, बच्चे राष्ट्रगान और अन्य देशभक्ति गीतों को गाने का अभ्यास कर रहे हैं.