यूपी: भाजपा का मुस्लिम घरों, मदरसों और दरगाहों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य, सपा नेता ने कसा तंज
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यूपी में भाजपा द्वारा शुरू किये गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार की है. जिसके तहत मुस्लिम घरों, मदरसों और दरगाहों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य बनाया गया है. यह अभियान 12 अगस्त से शुरु किया जाएगा. वहीं. भाजपा की इस योजना पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को तिरंगे पर राजनीति करने से बचना चाहिए.
दरअसल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली ने बताया कि हम कम से कम 5 लाख मुस्लिम घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य बना रहे हैं. पार्टी काडर मदरसों और दरगाहों पर तिरंगा फहराएगा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए तस्वीरें क्लिक करवाएगा. इससे पहले साल 2017 में सत्ता में आने के तुरंत बाद भाजपा ने मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान का पाठ और झंडा फहराना अनिवार्य कर दिया था.
उधर, विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा ‘ये राष्ट्रीय ध्वज है. उसका पूरा सम्मान है. पर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए. जो लोग स्वेछा से लगाना चाहते हैं वो लगाये. तिरंगा फहराएं.’