राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने शिरकत की और हिस्सा लिया. इसी कड़ी में हाथ में तिरंगा लिए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और मनोज तिवारी बाइक में सवार होकर निकले तो उनका जोश देखने लायक था.
हालांकि, इस दौरान वो दोनों कानून तोड़ने की गलती कर बैठे. इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हाथ में तिरंगा लेकर कानून को कुचला जा सकता है?
दरअसल, आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी और झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेता बिना हेलमेट ही दिल्ली की सड़कों पर निकल गए. वहीं, अब इनके खिलाफ शिकायतों की भरमार लग गई है.
लाल किले से संसद तक भाजपा की ‘तिरंगा बाइक रैली’
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी लिया भाग… @ManojTiwariMP #AmritMahotsav  #HarGharTiranga  #TirangaYatra #TirangaBikeRally #BJP pic.twitter.com/L7kIGwNrgU— Kamal nayan (@kamal002nayan) August 3, 2022
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर बड़ी संख्या में लोग इन सांसदों की फोटोज और वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या इन्हें कानून तोड़ने की छूट है?
कुछ शिकायतों के जवाब में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐक्शन लिए जाने की बात कही गई है. सोशल मीडिया पर इन नेताओं की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.