अमेरिका से एक महिला के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह महिला पाकिस्तानी मूल की थी, जो अमेरिका में रह रही थी. पूर्व पति ने महिला का मर्डर कर दिया. क्योंकि महिला ने एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट कर दिया था. हैरान करने बात ये है कि जब पूर्व पति ने वीडियो देखा तो वह महिला से करीब 700 किलोमीटर की दूरी पर था.
पूरी घटना अमेरिका के इलिनॉस स्टेट की है. यहां के एक शहर में पाकिस्तानी मूल की 29 वर्षीय सानिया खान रहती थीं. वे टिकटॉकर और पेशे से फोटोग्राफर थीं. उनकी एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन फिर तलाक हो गया था. उनका 36 वर्षीय पूर्व पति राहिल अहमद बिजनेसमैन है. चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी को मारने के बाद उसने खुद भी खुदकुशी कर ली.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती थी. हाल ही में उसने अपनी शादी का एक वीडियो पोस्ट कर दिया था और उसका पूर्व पति इसी बात से नाराज हो गया. वह अमेरिका में ही रहता था. वह इतना आगबबूला हुआ कि जॉर्जिया से इलिनॉइस करीब 700 किलोमीटर कार ड्राइव करके सानिया के पास पहुंच गया. जैसे ही वह सानिया के पास पहुंचा उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि मर्डर के बाद जिस समय वह सानिया के घर में मौजूद था, तभी तब पुलिस की एक टीम बाहर मौजूद थी. इसी दौरान उसने कमरे में जाकर उसी पिस्टल से खुदकुशी कर ली. यह पूरा वाकया देखकर पुलिस वाले हैरान रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. बताया गया कि वह सानिया के ऊपर कई बार हमला कर चुका था. रिपोर्ट में बताया गया कि शिकागो के पहले सानिया टेनेसी में रहती थीं. सानिया ने दो साल बतौर फ्लाइट अटेंडेंट भी जॉब किया. जबकि उसका पूर्व पति जॉर्जिया में रहता था.
मौत से कुछ महीने पहले ही जून में सानिया खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें तलाक और उसके बाद की जिंदगी के बारे में लिखा था. सानिया ने लिखा
‘दक्षिण एशिया की महिलाएं जब तलाक लेती हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि वो जिंदगी में नाकाम हो गई हैं. यहां की सोसायटी आपको कबूल नहीं करती. इन महिलाओं पर बहुत दबाव डाला जाता है. सबसे ज्यादा तो एक ही सवाल पूछे जाते हैं. मसलन, लोग क्या कहेंगे. अगर तुमने तलाक ले लिया तो. कहां जाओगी. क्या करोगी. जिंदगी कैसे आगे चलेगी. ऐसी बातें सुनकर वो महिला टूट जाती है. उसे समझ नहीं आता कि वो नई शुरुआत करे तो कैसे. और कहां से करे. मेरे परिवार ने भी मुझ पर बहुत दबाव डाला. मेरे परिवार के एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मैं तलाक लेती हूं तो वो आत्महत्या कर लेंगे. अब ऐसे में एक महिला की जिंदगी कैसे होती होगी. ये सोचकर भी अजीब लगता था.’