मजारों को लेकर साक्षी महाराज का विवादित बयान
यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ज्यादातर अपने विवादित बयानों क चलते चर्चा में रहते हैं. हाल में ही उन्होंने मजारों को लेकर एक फेसबुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं के मजारों पर जाने को लेकर सवाल खड़े किये हैं. इस पर लोग कमेंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, साक्षी महाराज के इस पोस्ट से नया विवाद बढ़ता दिख रहा है.
अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से साक्षी महाराज ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘जिस राष्ट्र में 4 धाम 12 ज्योर्तिलिंग 52 शक्तिपीठ 7 पुरी 108 सिद्धिपीठ अनेकों दिव्य मंदिर है, फिर भी हिंदुओ को मजार जाना पड़ता है क्यो.?’
बता दें इससे पहले साक्षी महाराज ने कहा था कि हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम राजनीतिक दल कर रहे हैं. पत्थर फेंके जा रहे हैं इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा गया, अब रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे है. अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर भी चलेगा.
साक्षी महाराज ने आगे कहा लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ना क्रिया की एक प्रतिक्रिया है. बहुत सारे देश है जहां पर अजान पर प्रतिबंध लगा दिया गया. मस्जिदों पर प्रतिबंध, बहुत सारे देश में मदरसों को बंद कर दिया गया. अगर परीक्षा के समय अजान से ध्वनि प्रदूषण फैलता है, तो उन्होंने लोगों से बंद कराने की मांग उठाई है. सरकार इस पर कोई नीति निर्धारित करेगी. अगर मदरसों से, मस्जिदों से आतंकी निकलेंगे, सरकार जांच कराएगी.
साक्षी महाराज ने कहा कि मुसलमान भाजपा के साथ खड़ा है. क्योंकि हिंदू- मुसलमान करना विपक्ष का काम है. मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है तभी चार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है.