चित्रकूट हादसा: CM योगी ने व्यक्त किया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे का किया ऐलान

0

यूपी के चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतरगत रौली कल्याणपुर में टमाटर से भरी एक पिकअप गाड़ी ने घर के बाहर सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने चित्रकूट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Chitrakoot News: A major accident in Chitrakoot, people sitting on the  roadside were trampled by a pickup vehicle, 6 killed, many injured - India  TV Hindi News

सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए 3 लोगों का समुचित उपचार कराए जाने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएम योगी ने पिकअप चालक रोहित यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने पिकअप चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मंडी की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर में अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जबकि 3 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे है.

Big Road Accident In Chitrakoot Pickup Trampled Seven People Sleeping  Outside The House - Road Accident: चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, बेकाबू पिकअप  ने बरातियों को रौंदा, छह की मौत, दो घायल ...

फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस के जवान तैनात हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More