राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मदरसों की पढ़ाई पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हम तब परेशान होते हैं, जब लक्षण तो दिखते हैं. लेकिन, हम बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं. मदरसा में बच्चों को सिखाया जा रहा है कि ईशनिंदा की सजा सिर काटना है. इसे खुदा के कानून के तौर पर पढ़ाया जा रहा है. मदरसों में जो सिखाया जा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए.’
We worry when symptoms come but refuse to notice the deeper disease. Children are being taught in madrassas that punishment for blasphemy is beheading. It's being taught as the law of God…What's being taught there should be examined: Kerala Gov AM Khan on Udaipur beheading case pic.twitter.com/oqys2KFGyS
— ANI (@ANI) June 29, 2022
बीते मंगलवार यानि 28 जून को राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
Udaipur | We demand those people who murdered him (Kanhaiya Lal) should be hanged to death, we demand their death sentence & need justice: Wife of Kanhaiya Lal who was beheaded, yesterday, by two men for allegedly posting content in support of suspended BJP leader Nupur Sharma pic.twitter.com/3aAPvln33h
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2022
इसके अलावा मृतक दर्जी कन्हैयालाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे. उनके शरीर पर 13 कट हैं. इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं. आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी.
बता दें उदयपुर में बुधवार दोपहर कन्हैयालाल अंतिम संस्कार किया गया. शहर में कर्फ्यू के बाद उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ जुटी. उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है.