मंदाना करीमी ने बुर्का पहनकर किया डांस, लोगों ने लगा दी क्लास

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है. मंदना ने बुर्का पहनकर डांस किया है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. कई लोगों ने मंदाना को ‘हिजाब का अनादर’ करने वाला तक बता दिया. कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी भी दी. जिसके बाद मंदाना ने भी अपनी एक शार्ट ड्रेस वाली फोटो के जरिये ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

Mandana Karimi burqa video is getting viral on internet Mandana Karimi  burqa dance | Mandana Karimi Video: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बुर्का पहनकर  किया ऐसा काम, लोगों ने दी अनफॉलो करने की

दरअसल, मंदना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो तुर्की के इस्तांबुल में एक स्टोर में काले रंग के बुर्का में ‘द बीटनट्स शाकाबूम’ पर डांस कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता… कोई नफरत नहीं सिर्फ फिल्म बनाने वाले लोगों का झुंड.’ इसके बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी और जमकर ट्रोल किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)


मंदना ने ट्रोल्स का जवाब देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शॉर्ट ड्रेस में एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा ‘अपनी बुर्के वाली रील पर लोगों के कमेंट्स पढ़ रही हूं. लोग सच में क्रेजी हैं. ये एक क्रेजी दुनिया है. मैं एक यूनिकॉर्न बनना चाहती हूं.’ इसके बाद कई लोगों ने उनके वीडियो को पॉजिटिव नजरिए से लिया और मंदाना की हिम्मत और डांस की तारीफ की.

Mandana Karimi, Mandana Karimi Video, Mandana Karimi Burqa, Mandana Karimi Hijab, Mandana Karimi Lock Upp, Hindi News, Istanbul, Mandana Karimi in Hijab, Mandana Karimi troll, Mandana Karimi controversy, मंदाना करीमी, Mandana Karimi dance, Mandana Karimi burqa dance

बता दें मंदाना करीमी ने ‘भाग जॉनी’, ‘मैं और चार्ल्स’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2022 में कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी मंदना प्रतिभागी के रूप में नजर आईं थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More