अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर PM मोदी ने लिखा भावुक लेख, मिठाई खिलाकर लिया आशीर्वाद
आज पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का जन्मदिन है, वो आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गई हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गांधीनगर नगर स्थित आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी मां के साथ करीब आधे घंटे बिताए. साथ ही उन्होंने इस मौके पर एक भावुक लेख भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के बारे में विस्तार से बताया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मां के साथ वाली कई फोटोज ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपनी मां के पास पहुंचकर सबसे पहलेआशीर्वाद लिया. इसके बाद मां हीराबेन के चरण को अपने हाथों से धोया. फिर अपने हाथों से मां मिठाई भी खिलाई.
Took blessings of my mother today as she enters her 100th year… pic.twitter.com/lTEVGcyzdX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
ट्विटर पर फोटोज पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा ‘मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है.’ मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं.’
आगे उन्होंने लिखा ‘दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है. मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है. और अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है.’
मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है।
मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं। https://t.co/4YHk1a59RD
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई मां की लंबी आयु की दुआएं कर रहा है और उन्हें जन्म दिन की बधाई दे रहा है.