साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू के दौरान द कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी पंडितों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. साई के इस बयान के बाद मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. साई पल्लवी के खिलाफ हैदराबाद के बजरंग दल भाग्यनगर की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. ट्विटर हैंडल के जरिये साई पर दर्ज हुई एफआईआर कॉपी भी शेयर की गई है, जिसमें उनको साफतौर पर धमकी भरे अंदाज में माफी मांगने को कहा गया है.
साई पल्लवी के खिलाफ दर्ज शिकायत में लिखा है ‘बजरंग दल विद्यानगर जिला संयोजक अखिल सिंडोले जी और बालोपासना केंद्र प्रमुख अभिषेक कुर्मा ने सुल्तान बाजार पीएस में साई पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.’ इस कॉपी को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा ‘कश्मीरी हिंदुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए साई पल्लवी पूरे देश, खासकर कश्मीरी हिंदुओं से माफी मांगे, वरना आने वाले वक्त में हालात और बेकार होंगे. अगर साई माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ और भी एक्शन लिए जा सकते हैं.’
Bajrangdal Vidyanagar Jilla Samyojak @akhilsindole ji & @AbhishekKurma Balopasama Kendra pramukh filed a case against Sai Pallavi at Sultanbazar PS 🚩@Sai_Pallavi92 apologize to whole country especially Kashmiri Hindus for your derogatory remarks or else it will get worse. pic.twitter.com/aIUc1THVG3
— Bajrangdal Bhagyanagar (@BJDLBhagyanagar) June 16, 2022
दरअसल, साई पल्लवी ने यूट्यूब चैनल ग्रेट आंध्र को दिए एक साक्षात्कार में कहा था ‘कश्मीर फाइल्स ने दिखाया कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था. यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं तो हाल ही में एक उदाहरण था जहां एक मुस्लिम पर हमला किया गया था, जब वह गायों को ले जा रहा वाहन चला रहा था और लोगों ने जय श्री राम का जाप किया. तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है? अगर मेरा जन्म किसी वामपंथी या दक्षिणपंथी परिवार में होता तो मैं किसी एक का पक्ष लेती. लेकिन मेरी परवरिश एक न्यूट्रल परिवार में हुई है.’
Dear @Sai_Pallavi92
There is a huge difference in a random Muslim being beaten & an entire community being uprooted.
Please don't trivialise my pain.
Come & see any of our broken homes & hearts. We are witnesses to Genocide but await justice.
Not Everything is Propaganda. pic.twitter.com/YhN9r2QTKM
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) June 14, 2022