इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) को लेकर बहुत उत्साहित हैं. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. इस मूवी में वह सेल्स गर्ल का रोल प्ले कर रही हैं, जो कंडोम (Condom) बेचती है. 10 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर सुर्ख़ियों में रहा है. वहीं, अब नुसरत का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, नुसरत ने बताया कि उन्हें कब पता चला कि कंडोम क्या होता है और उनका रिऐक्शन क्या था? नुसरत ने कहा कि मेरे पैरेंट्स ने कंडोम के बारे में मुझे बताया था और काफी कुछ समझाया था.
एक साक्षात्कार में नुसरत ने बताया ‘मुझे लगता है कि मैं लकी हूं कि स्कूल में ही हमें बायलॉजी और सेक्स एजुकेशन के चैप्टर पढ़ाए जाने लगे थे. स्कूल में ही बातचीत होती थी जो कि कई स्कूलों में नहीं होती. तो स्कूल वो पहली जगह थी जहां मुझे कंडोम के बारे में पता चला. घर पर भी मेरे पेरेंट्स इस बारे में मुझसे बात कर चुके थे. बेशक मैं समझ नहीं पाई थी कि वे कह क्या रहे हैं, मैं एकदम से ऐसी थी, क्या बोल रहे हो? लेकिन उन लोगों ने मुझे सब एक दिन में नहीं बताया. वे बताते रहे और एक समय पर मैसेज दिमाग में बैठ गया. तब समझ आ गया कि ये क्या है और क्यों है. जाहिर सी बात है इसके बारे में कई सवाल बचे थे. वह साफ-साफ नहीं बता सकते थे न डेमो दिखा सकते थे. पर नॉर्मल तरीके से जितना बता सकते थे बताया.’
बता दें प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, छोरी जैसी शानदार फिल्में करने वाली नुसरत भरूचा पिछले कुछ समय से लीड रोल में हैं और उनके काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. नुसरत की नयी फिल्म जनहित में जारी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं.