सोनिया गांधी हुईं कोरोना संक्रमित, बैठक में शामिल कई नेता भी चपेट में, 8 जून को पूछताछ करेगा ED

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं और पिछले दिनों वो जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित निकले हैं. सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को बुधवार की शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोरोना जांच में वे पॉजिटिव पाई गईं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है.

बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है. हालांकि, सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी ने विशेष तौर पर उन्हें कहा है कि वह 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष आवश्य पेश होंगी. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय सोनिया से 8 जून को पूछताछ करेगी, जबकि राहुल को गुरुवार को पेश होने को कहा है. फ़िलहाल, राहुल गांधी भारत से बाहर हैं. उन्होंने जांच एजेंसी से 5 जून के बाद कभी भी पेशी की तारीख रखने का आग्रह किया है.

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

नेशनल हेराल्ड मामला साल 2012 में चर्चा में आया था. उस समय बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2 हजार करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More