फिरोजशाह कोटला स्मारक के बाद अब कुतुब मीनार परिसर में नमाज पढ़ने पर रोक
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर में नमाज पढ़ने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने रोक लगा दी है. एएसआई ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कुतुब मानीर एक नॉन लिविंग मॉन्यूमेंट (निर्जीव स्मारक) है, यहां पर किसी भी तरह की पूजा-पाठ और नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए भी कुतुब मीनार परिसर में पहले से ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है.
एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि देशभर में क़ुतुब मीनार जैसे ना जाने कितने ही निर्जीव स्मारक हैं, जहां पूजा-पाठ और नमाज पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. अनुमति ना होने के बावजूद कुतुब मीनार परिसर में नमाज पढ़ी जा रही थी. बिना जानकारी के कुछ लोग कुतुब मीनार परिसर में नमाज पढ़ने की जिद कर रहे थे, ऐसे लोगों से अनुमति पत्र या इससे संबंधित दस्तावेज मांगा गया था. वे लोग कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो उनको वापस भेज दिया गया. हालांकि, नमाज पढ़ने वालों को अब मना कर दिया गया है, जिसके बाद पिछले 5 दिन से नमाज बंद है.
एएसआई के अधिकारियों ने साफतौर पर कहा कि एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक स्थल पर कानूनी तौर पर धार्मिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है. जब तक एएसआई ने किसी को ऐसा करने से नहीं मना किया और बात थी, लेकिन जब एएसआई ने फैसला कर लिया है तो यहां धार्मिक गतिविधि करना गैरकानूनी है. अगर कोई इसके खिलाफ जाकर भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एएसआई ने अप्रैल, 2022 में दिल्ली के ही फिरोजशाह कोटला स्मारक स्थल पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई थी.