भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानी कल से शुरू होगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसी बीच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका में टीम की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। इसके साथ ही कप्तानी पर विवाद को लेकर भी आज बयान दिया है।
द्रविड़ ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान:
भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, बतौर खिलाड़ी वह बहुत ही ज्यादा परिपक्व हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब कोहली ने टेस्ट डेब्यू किया था। तब उस समय मैं उनके साथ था। वह बेहतरीन खिलाड़ी भी है। द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम में बहुत ही शानदार खिलाड़ी मौजूद है। बता दें कि द्रविड़ का बयान उस समय सामने आया जब सौरव गांगुली और विराट के कप्तानी को लेकर विवाद चल रहा है।
कोहली है बेहतरीन खिलाड़ी:
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। कोहली दुनिया के तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। भारत की तरफ से खेलते हुए कोहली ने 97 टेस्ट में 7801 रन,254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं। वह तीनों ही फॉर्मेट में बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)