कांग्रेस : राजघाट पर बुलडोजर चलाना राष्ट्रीय शर्मनाक
कांग्रेस ने नर्मदा नदी के तट पर बड़वानी में स्थित राजघाट(Rajghat) पर बुलडोजर चलाए जाने को राष्ट्रीय शर्म का विषय बताया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बड़वानी के राजघाट स्थित स्मारक एवं अस्थियों पर भाजपा सरकार द्वारा बुलडोजर चलाने की निंदा करते हुए कहा कि गोडसे की सरकारों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।
अजय ने कहा, “200 साल से गुलामी की जंजीर में जकड़े भारत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लंबे संघर्ष के बाद आजाद करवाया। उन्हीं गांधी की स्मृतियों को जमींदोज करने के लिए भाजपा सरकार ने बुलडोजर चला दिया।”
उन्होंने कहा, “सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने से मध्यप्रदेश में भारी नुकसान होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर गुजरात को लाभ पहुंचाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले विधानसभा में विस्थापितों एवं राजघाट से गांधी जी की अस्थियों के हटाए जाने के विषय पर चर्चा से डरकर भागे और बाद में उनकी सरकार महात्मा गांधी के स्मारक सहित प्रदेश के तीन लाख से अधिक विस्थापितों का अस्तित्व खत्म करने में जुट गई है।”
Also read : राज्यसभा में दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
अजय ने कहा, “सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने से मध्यप्रदेश में भारी नुकसान होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर गुजरात को लाभ पहुंचाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले विधानसभा में विस्थापितों एवं राजघाट से गांधी जी की अस्थियों के हटाए जाने के विषय पर चर्चा से डरकर भागे।
अजय ने कहा, “देश में बड़वानी का राजघाट एकमात्र ऐसा स्थान था, जहां महात्मा गांधी कस्तूरबा गांधी एवं गांधी जी के सचिव की अस्थियां एक साथ रखी गई थीं। मध्यप्रदेश के इस गौरव को गोडसे की सरकार ने अंधेरे में बुलडोजर चलाकर राष्ट्रीय शर्म के दिन के रूप में बदल दिया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)