शरारत की खौफनाक सजा : गोलगप्पे खाने पर कक्षा 2 के छात्र को बालकनी से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल

0

एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर स्कूल की इमारत की पहली मंजिल से एक बच्चे को उल्टा लटका दिया। वहीं लड़के की लटकती हुई फोटो और बड़ी संख्या में उसे देखते हुए बच्चों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि यह शर्मनाक तस्वीर मिर्ज़ापुर के अहरौरा की है।

बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा दो का छात्र है। वहीं स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार विश्वकर्मा की इस घटिया हरकत को संज्ञान को लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

खाने के दौरान की थी शरारत-

cruel teacher

दरअसल घटना गुरुवार को अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल में हुई। स्कूल के प्रिंसिपल, मनोज विश्वकर्मा, कक्षा 2 के छात्र सोनू यादव पर ‘खाने के दौरान शरारत’ करने के लिए उससे नाराज थे।

गुस्से में आकर उसने बच्चे को एक पैर से पकड़ कर स्कूल की इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से लटका दिया ताकि उसे अन्य छात्रों के सामने सबक सिखाया जा सके। बच्चे के चीखने और माफी मांगने के बाद विश्वकर्मा ने उसे खींच लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई।

फोटो वायरल हुई तो मचा हड़कंप-

cruel principal

उधर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीएम ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज आरोपी प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 352, 506 और जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना पर सोनू के पिता रंजीत यादव ने कहा, “मेरा बेटा सिर्फ दूसरे बच्चों के साथ गोल गप्पे खाने गया था और वे थोड़े शरारती हैं। इसके लिए प्रिंसिपल ने ऐसी सजा दी जिससे मेरे बेटे की जान को खतरा हो सकता था।”

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली वारदात ! घर के अंदर इस हाल में मिले परिवार के 5 सदस्यों के शव, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: पांचवीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास के दौरान चलने लगी पॉर्न, मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More