टिफिन बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

0

पुलिस ने 3 आतंकियों को हथियार और विस्‍फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही आतंकी पंजाब को दहलाने की फिराक में थे।

विस्‍फोटक मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये तीनों आतंकी पंजाब के ही मोगा जिले के रहने वाले हैं।

पकड़े गए आतंकियों की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव रौली, कमलप्रीत सिंह मान निवासी वार्ड 6 मोगा, कंवर पाल सिंह निवासी गोविंद बस्ती के तौर पर हुई है।

एसएसपी (तरनतारन) उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ गश्‍त पर थे।

पुलिस टीम ने शक होने पर जिले के गांव भगवानपुरा के पास एक कार को रोका। कार में 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो हथियार व विस्फोटक बरामद हुए।

तलाशी के दौरान एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्‍फोटक सामग्री बरामद की गई।

तीनों आतंकियों को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को किया ढेर

यह भी पढ़ें: लखनऊ में यूपी एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा, प्रेशर कुकर बम बरामद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More