जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तलाशी अभियान में हथियार-गोलाबारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा शुक्रवार सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने गांव में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते अभियान चलाया हुआ है। पुलवामा पुलिस को शुक्रवार सुबह अपने सूत्रों से तेलीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
गुप्त स्थान पर मिला हथियारों का जकीरा-
वहीं सूचना मिलते ही एसओजी के जवान, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त टीम ने गांव तथा इसके बाहरी इलाके में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान गांव के बाहर उन्हें एक गुप्त स्थान दिखाई दिया।
स्थान को देखने पर सुरक्षाबलों को लगा कि यहां आतंकी हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने उस जगह तलाशी ली लेकिन वहां कोई आतंकी मौजूद नहीं था।
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक स्थान से आतंकियों द्वारा छिपाई गई चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, काफी संख्या में जिंदा राउंड तथा अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ।
आतंकियों की मौजूदगी की आशंका-
हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हथियार तथा अन्य गोला-बारूद मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में अपना तलाशी अभियान जारी रखा है।
माना जा रहा है कि गांव के बाहरी इलाके, जहां से हथियार की बरामदगी हुई है, वहां आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: त्राल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को किया ढेर
यह भी पढ़ें: जम्मू में आतंकी साजिश फेल, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी दबोचे