800 रुपए किलो भिंडी : एक किसान ने उगाई अनोखी भिंडी, जानिए क्यों हैं इतनी महंगी
आमतौर पर एक किलो भिंडी की क्या कीमत हो सकती है। 50 रुपए, 80 रुपए, बहुत ज्यादा हुआ तो 100 रुपए। लेकिन आज हम आपको ऐसी भिंडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 800 रुपए है।
जी हां, चौंकिए मत… तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 800 रुपए किलो भिंडी कहां और कौन बेच रहा है। यह अनोखी भिंडी मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में खजुरी कलान के किसान मिश्रीलाल राजपूत ने उगाई है।
किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अपने खेत में लाल भिंडी उगाई है जिसकी कीमत 800 रुपए किलो है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि वैसे तो भिंडी का रंग हरा होता है लेकिन इसका रंग लाल है।
हरी भिंडी से ज़्यादा पौष्टिक है लाल भिंडी-
इसकी खासियत बताते हुए मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि इसमें हरी भिंडी से ज्यादा पौष्टिकता है। जिन लोगों को दिल की बीमारी या ब्लड प्रेशर की शिकायत है उनके लिए यह भिंडी काफी फायदेमंद है।
इसके अलावा जिन लोगों को डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत है उनके लिए भी यह बड़े काम की भिंडी है। मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि उन्होंने वाराणसी के एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट से 1 किलो बीज खरीदा था।
सामान्य भिंडी से 7-8 गुना महंगी-
उन्होंने जुलाई के पहले हफ्ते में इसकी बुआई की थी। 40 दिनों के बाद भिंडी उगने लगी। मिश्रीलाल राजपूत ने बताया कि इस भिंडी की खेती में कोई भी हानिकारण कीटनाशक नहीं डाला गया है।
उन्होंने बताया कि एक एकड़ में कम से कम 40-50 क्विंटल और मैक्सिमम 70-80 क्विंटल भिंडी हो सकती है। भिंडी की कीमत के बारे में उन्होंने कहा कि यह सामान्य भिंडी से 7-8 गुना महंगी है। कुछ मॉल में 500 ग्राम लाल भिंडी की कीमत 300-400 रुपए है।
यह भी पढ़ें: ग्रामीण व शहरी इलाकों में मिशन मोड पर चले स्वच्छता अभियान : सीएम योगी
यह भी पढ़ें: बीएचयू में छेड़खानी का नया मामला, छात्रों में आक्रोश