Suhas L Yathiraj : देश के पहले DM जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में रचा इतिहास
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने विदेश में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
भले ही सुहास को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने रोमांचक मैच खेला और इतिहास रच दिया। वे ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं।
पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले IAS अधिकारी-
टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गए जिससे उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना खेल खत्म किया।
नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गए। सुहास ग्रुप ए के क्वालीफाइंग में भी माजूर से हार गए थे जिनके नाम यूरोपीय चैम्पियनशिप में तीन गोल्ड मेडल हैं। इस तरह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गए हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ सुहास की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “सेवा और खेल का अद्भुत संगम! सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत हमारे पूरे देश को खुश कर दिया। बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है।”
यह भी पढ़ें: नोएडा डीएम की शानदार पहल, प्लाज्मा डोनेट करने वाले शख्स संग कॉफी पिऐंगे सुहास एलवाई
यह भी पढ़ें: नोएडा के नए DM सुहास के सामने है बड़ा चैलेंज!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)