मेरठ : 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त और जीरो टॉलरेंस को लेकर कितने ही गंभीर क्यों ना हो लेकिन सूबे की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला जनपद मेरठ के सदर बाजार थाने में देखने को मिला है। यहां के हेड कांस्टेबल को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
हेड कांस्टेबल मनमोहन 30 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा बनाई टीम ने रंगे हाथों दबोचा।
इंस्पेक्टर पर भी लगाए गंभीर आरोप-
आरोप है कि सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी होने का एक फर्जी तरह से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई और 30 हजार रकम लेते हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया गया।
एसएसपी के सामने पूछताछ में मनमोहन ने बताया कि इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के कहने पर रकम वसूली जा रही थी।
उसने बताया कि इंस्पेक्टर इससे पहले भी ट्रक स्वामी और चालक को छोड़ने की एवज में तीन लाख की रकम वसूल चुके हैं। एसएसपी ने इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी लेने के आदेश दिए।
हेड कांस्टेबल और इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर ने एसएसआइ को थाने का चार्ज दिया और हाईकोर्ट में सीए दाखिल करने की बात पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर डालकर निकल गए।
मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देर रात हेड कांस्टेबल और इंस्पेक्टर के खिलाफ सदर बाजार थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक, व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा अगस्त, जानें किस दिन पड़ रहे बड़े पर्व
यह भी पढ़ें: जानें क्यों मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ये है सबसे बड़ा कारण !