वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 फीसदी के पक्के रिटर्न वाली नई पेंशन योजना लॉन्च की। यह 10 साल के लिए होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) लॉन्च की। यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध होगी। इसे जीएसटी से बाहर रखा गया है।
पेंशन योजना पर 8% का रिटर्न और 10 साल बाद पैसे वापस
यह 60 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। इसे एलआईसी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। पेंशन का भुगतान हर अवधि के अंत में होगा, जो चुने गए विकल्पों पर मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना पर निर्भर करेगा।
जीवित रहने पर पेंशन धारक को पेंशन राशि के साथ पूरी राशि मिलेगी
यदि पेंशन लेने वाला व्यक्ति पॉलिसी की अवधि 10 साल पूरी होने के बाद भी जीवित रहता है तो उसे अंतिम पेंशन राशि के साथ निवेश की गई पूरी राशि मिल जाएगी।
मौत हो जाने पर नॉमिनी लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा
10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर नॉमिनी लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा।
75 प्रतिशत तक ऋण लेने की सुविधा मिलेगी
तीन पॉलिसी वर्ष के अंत में क्रय मूल्य के 75 प्रतिशत तक ऋण लेने की अनुमति दी जाएगी। ऋण के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया जाएगा और ऋण की वसूली दावा प्रक्रिया से की जाएगी। योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है। ऐसे मामले में योजना क्रय मूल्य की 98 प्रतिशत राशि वापस की जाएगी।कितनी राशि पर कितनी पेंशन निवेश हर माह पेंशन 1.5 लाख 1हजार रु. 7.5 लाख 5 हजार रु है।