UPSC : पिता ने तैयारी कराने के लिए बेच दिया था घर, बेटे ने IAS बन किया नाम रोशन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें सफल होना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं माना जाता है।
आए दिन सफल कैंडिडेट की कहानियां सुनने-पढ़ने-देखने को मिलती है जिससे लोग प्रेरित होते है। ऐसे ही एक सफल कैंडिडेट थे प्रदीप सिंह।
प्रदीप सिंह ने 2018 में बहुत सी कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के साथ IAS की परीक्षा पास की और AIR 93 हासिल की।
पेट्रोल पंप कर्मचारी हैं प्रदीप के पिता-
प्रदीप सिंह एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के बेटे हैं। इंदौर के रहने वाले प्रदीप इस कठिन परीक्षा को पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से एक थे।
1996 में पैदा हुए प्रदीप के पिता मनोज सिंह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज कस्बे के रहने वाले हैं।
प्रदीप ने इंदौर के सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई की और फिर आईआईपीएस डीएवीवी से बीकॉम (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
सफलता के दांव पर लगाया घर-
इसके बाद प्रदीप ने UPSC सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप की कोचिंग और रहने का खर्च उठाने के लिए, उनके पिता को अपना घर बेचना पड़ा और किराए के घर में जाना पड़ा।
प्रदीप सिंह ने कड़ी मेहनत कर के 2018 में परीक्षा पास की और उन्हें भारतीय राजस्व सेवा में चयन हुआ।
उसके बाद प्रदीप ने UPSC Civil Services 2019 एग्जाम में AIR 26 रैंक पर एक स्थान पाया।
यह भी पढ़ें: UPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के पक्ष में नहीं केंद्र
यह भी पढ़ें: IAS इंटरव्यू में पूछी ऐसी पहेली, चकरघिन्नी की तरह दिमाग दौड़ा दिया सही जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]