Isolation: सूर्य-पृथ्वी का चक्कर बेकार!, क्या क्रुणाल पांड्या की भेंट चढ़ गए साथी

Isolation में रहेंगे गौतम, चहल और क्रुणाल पांड्या, कोरोना टेस्ट में निकले पॉजिटिव

0

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

आइसोलेशन (Isolation) में रहेंगे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) यह बात अब साफ हो गई है. ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से श्रीलंका से लेकर इंग्लैंड तक बीसीसीआई के कई समीकरण गड़बड़ा गए.

क्रुणाल के संपर्क में आए 8 क्रिकेटर्स को भी श्रीलंका में जारी टी-20 टूर्नामेंट के बीच आइसोलेशन (Isolation) में जाना पड़ा. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के सीनियर टीम से जुड़ने पर अभी संशय है.

पॉजिटिव रिपोर्ट से सब चौपट

अब तक दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना संबंधी टेस्ट की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड में कोहराम मचा है.

पांड्या की पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण बीसीसीआई को क्रुणाल के अलावा एक नहीं पूरे 08 खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन (Isolation) में रखना पड़ा. नतीजतन भारत ने श्रीलंका के सामने टी-20 सीरीज सीरीज 2-1 से गंवा दी. आपको बता दें सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया था.

क्रुणाल की रिपोर्ट के दुष्परिणाम –

दरअसल क्रुणाल जब कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिले तो उसके कई घातक दुष्परिणाम हुए. अव्वल मैच अगले दिन खिसकाना पड़ा. फिर दूसरा यह कि, साथी अन्य 8 क्रिकेटर्स को भी खेल से वंचित होना पड़ा.

अब खबर है श्रीलंका में सीरीज बीच में छोड़कर इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले सूर्यकुमार और पृथ्वी अगले कुछ मैचों में टीम में शामिल हो पाएंगे या नहीं फिलहाल इस पर संशय है.

द्रविण की मुश्किल –

राहुल द्रविड़ को कुणाल पांड्या और आठ अन्य खिलाड़ियों के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 आई से बाहर होने के बाद दुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

COVID-19 परीक्षण से गुजरने के बाद क्रुणाल का परीक्षण सकारात्मक था. आठ अन्य खिलाड़ी क्रुणाल के निकट संपर्क में थे. उनकी परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव निकली. इसके बावजूद उन्हें एहतियातन अलग-थलग (Isolation)  रहने के लिए कहा गया.

वसीम जाफर का मजाकिया ट्वीट –

अपने ट्वीट्स के जरिये ध्यान खींचने वाले वसीम जाफर ने इस बार भी मजाकिया ट्वीट किया. जाफर ने एक सुझाव साझा किया, जहां द्रविड़ अपने साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को “लड़कों को लाने के लिए” कह रहे हैं।

वसीम जाफर का ट्वीट पढ़ने लिंक पर क्लिक करें – https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1420257874664558594

इन खिलाड़ियों पर गाज –

अन्य आठ क्रिकेटर्स ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम हैं जो कुणाल पांड्या के निकट संपर्क में थे.

करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों को अलग-थलग रहने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद भारत को नए खिलाड़ियों को आजमाना पड़ा.

इनका पदार्पण –

कोरोना जांच के कारण टीम का प्लान गड़बड़ाने से दूसरे टी-20 मैच में बीसीसीआई ने चार नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टी20आई (T20I ) मैच में उतारा. इस मैच में देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, ऋतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया ने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला.

 यह भी पढ़ें The Hundred: आप इस क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में कितना जानते हैं?

दूसरा मैच करना पड़ा स्थगित –

COVID-19 पॉजिटिव केस का पता चलने के बाद दूसरा T20I 27 जुलाई से 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया. साथ ही क्रुणाल और आठ अन्य टीम मैंबर्स से आइसोलेशन (isolation) में रहने कहा गया.

टीम पहुंची बेंगलुरु –

शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय सीमित ओवरों की टीम शुक्रवार शाम श्रीलंका से बेंगलुरु पहुंच गई. टीम के तीन सदस्य कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद श्रीलंका में ही रहेंगे.

गौतम और चहल पहले से ही आठ अलग-थलग (isolated) क्रिकेटरों में शामिल थे. शुक्रवार को, उनकी पूर्व-प्रस्थान आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट सकारात्मक आई और उन्हें देश के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से आइसोलेशन (isolation) में जाना पड़ा.

सूत्रों के मुताबिक युजी और गौतम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में टीम को क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के बिना बेंगलुरु के लिए एक चार्टर उड़ान से लौटना था. लेकिन अब नियम के मुताबिक गौतम और युजी को भी श्रीलंका में सात दिन के आइसोलेशन में रहना होगा.

वापसी की उड़ान में सवार होने से पहले प्रत्येक सदस्य का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाना था. वहां गौतम और चहल, जिन्हें क्रुणाल के करीबी संपर्क के रूप में माना जाता है, टेस्ट में सकारात्मक पाए गए हैं.

इनको राहत –

छह अन्य क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और दीपक चाहर यात्रा के लिए स्वतंत्र हैं.

समस्या की शुरुआत –

पहले गेम के बाद सभी नौ खिलाड़ी एक साथ थे. फिर 27 जुलाई को, दूसरे टी 20 इंटरनेशनल के दिन, क्रुणाल के गले में खराश हुई और संक्रमण लक्षण दिखाई दिए. इसके बाद उनका परीक्षण किया गया. परीक्षण में उन्हें COVID-19 पॉजिटिव पाया गया.

 यह भी पढ़ें – SLvsInd T20I: इस all rounder से फैंस खफा, कहा- ओवर रेटेड, आउट हो जा

टालना पड़ा मैच –

फिर इसके बाद दूसरे टी20 इंटरनेशनल को एक दिन के लिए टालना पड़ा. साथ ही आठ करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों को भी मैदान में उतरने की इजाजत नहीं दी गई.

यह पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की कि सभी खिलाड़ी नकारात्मक परीक्षण के बावजूद अलगाव (isolation) में हैं या नहीं। आपको बता दें अधिकांश खिलाड़ियों को टीकाकरण का कम से कम एक शॉट मिल चुका है.

सूर्य, पृथ्वी जाएंगे नॉटिंघम –

इस बीच सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरनी है. यहां वे स्थानापन्न खिलाड़ियों के रूप में टेस्ट टीम में शामिल होंगे. वे अवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के घायल होने के कारण टीम से जुड़ेंगे. समझा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी अपनी हार्ड (रूम) क्वारंटाइन नॉटिंघम में ही पूरा करेंगे.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More