क्रिकेट के नए प्रारूप The Hundred क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट की रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत के बावजूद कुछ मामलों में यह आयोजन दिग्गज क्रिकेटर/कमेंटेटर सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया है. द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट के बारे में जानिये सविस्तार.
इंग्लैंड है जनक –
The Hundred Mens Competition 2021 (द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2021) क्रिकेट जनक इंग्लैंड का ईजाद किया गया क्रिकेट का नया फॉरमेट है. यह टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप के बाद क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नया फॉरमेट होगा.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales cricket Board/ECB/ईसीबी) के इस ताजातरीन क्रिकेट प्रारूप से फैंसी आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता को टक्कर मिल सकती है.
कब कहां कैसे –
The Hundred Mens Competition 2021 कब शुरू होगा? कितनी टीमें होंगी? कुल कितने खिलाड़ी होंगे? क्या गेंद/बल्लेबाजी के नियम बदलेंगे? चलिए जानते हैं.
द हंड्रेड 2021 शेड्यूल, टीम्स, रूल्स-
द हंड्रेड मेन्स 2021 प्रतियोगिता ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के साथ मैनचेस्टर ओरिजिनल (Manchester Originals) के मैच से शुरू हो चुकी है. इस महीने 22 जुलाई को दोनों की टक्कर हुई. मैच में ओवल इनविंसिबल को 9 रनों से जीत हासिल हुई. टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. इसके पहले राउंड में कुछ 30 मुकाबले होने हैं. राउंड का आखिरी मैच 21 अगस्त को होगा.
अंक तालिका –
ट्रेंट रॉकर्स तीन मैचों में तीनों जीतकर 6 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. दूसरे नंबर पर अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंकों के साथ वेल्श फायर है. मैनचेस्टर ओरिजनल्स 3 मैच, एक जीत-हार के साथ तीसरे जबकि ओवल इनविंसिबल्स 2 मैचों में एक हार एक बेनतीजा मैच के कारण चौथे स्थान पर है.
पूरी लिस्ट इस लिंक पर क्लिक कर देखें –
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/3458/the-hundred-mens-competition-2021/points-table
रिकॉर्ड ब्रेकिंग आगाज –
The Hundred प्रारूप का आगाज 2021 में हुआ. रिकॉर्ड ब्रेकिंग पहला मैच ब्रिटेन में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला महिला क्रिकेट मैच बन गया है. (ट्विटर/Twitter/Hundred)
टूर्नामेंट के मैच से जुड़े कुछ यादगार पल देखने लिंक पर क्लिक करें –
https://twitter.com/thehundred/status/1419755274538258440
The Hundred 2021 का टारगेट –
द हंड्रेड, क्रिकेट का ताजा संस्करण है. इसका लक्ष्य तीन घंटे से कम समय वाले मैच के जरिये क्रिकेट का रोमांच पैदा करना है. छोटे, तेज मैचों के माध्यम से अगली पीढ़ी के लिए खेल को अधिक सुलभ बनाना आयोजकों की कोशिश है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रतियोगिता में भारी निवेश किया है. इसलिए इसमें नियमों और मौज-मस्ती का उनका अपना रूल है.
टीमों पर नजर –
बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix): क्रिस वोक्स, डोम सिबली, मोइन अली (कप्तान), पैट ब्राउन, क्रिस बेंजामिन, टॉम हेल्म, बेनी हॉवेल, क्रिस कुक, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम एबेल, डेनियल बेल-ड्रमंड, माइल्स हैमंड, एडम मिल्ने, इमरान ताहिर, फिन एलन, विल स्मीड, डिलन पेनिंगटन.
लंदन स्पिरिट (London Spirit): जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोहम्मद आमिर, जेड डर्नबाच, मोहम्मद नबी, लुइस रीस, एडम रॉसिंगटन, मेसन क्रेन, जो डेनली, जोश इंगलिस, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, रवि बोपारा, क्रिस वुड, ब्लेक कलन, ब्रैड व्हील.
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals): जोस बटलर, जो क्लार्क, फिल साल्ट, मैट पार्किंसन, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैमोनबी, स्टीवन फिन, कॉलिन एकरमैन, टॉम हार्टले, कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन मुनरो, ओली रॉबिन्सन, सैम हैन, फ्रेड क्लासेन, डैन डौथवेट, केल्विन हैरिसन.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers): बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, टॉम कोहलर-कैडमोर, एडम लिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस लिन, जॉन सिम्पसन, मुजीब उर रहमान, मैथ्यू पॉट्स, मैथ्यू फिशर, हैरी ब्रुक, कैलम पार्किंसन, फाफ डु प्लेसिस, जॉर्डन थॉम्पसन, बेन राइन.
ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles): सैम कुर्रन, रोरी बर्न्स, टॉम कुर्रन, रीस टॉपली, एलेक्स ब्लेक, सुनील नरेन, जेसन रॉय, नाथन सॉटर, सैम बिलिंग्स, लॉरी इवांस, विल जैक, तबरेज़ शम्सी, साकिब महमूद, कॉलिन इनग्राम, ब्रैंडन ग्लोवर, जॉर्डन क्लार्क , जॉर्डन कॉक्स.
सदर्न ब्रेव (Southern Brave): जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, डेल्रे रॉलिन्स, जेम्स विंस, एलेक्स डेविस, मैक्स वालर, क्रेग ओवरटन, रॉस व्हाइटली, डैनी ब्रिग्स, डेवोन कॉनवे, क्विंटन डी कॉक, जेक लिंटॉट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.
ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets): जो रूट, राशिद खान, एलेक्स हेल्स, मैट कार्टर, डेविड मालन, टॉम मूर्स, स्टीवन मुलाने, बेन कॉक्स, लुईस ग्रेगरी, डी’आर्सी शॉर्ट, ल्यूक वुड, ल्यूक राइट, समित पटेल, टिम वैन डेर गुगटेन, सैम कुक, मर्चेंट डी लैंग.
वेल्श फायर (Welsh Fire): ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, बेन डकेट, कैस अहमद, रयान हिगिंस, डेविड पायने, लियाम प्लंकेट, जेक बॉल, इयान कॉकबेन, जोश कॉब, मैट क्रिचली, डेविड लॉयड, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ल्यूस डू प्लोय.
प्रसारण –
द हंड्रेड का प्रसारण भारत में किसी भी टेलीविजन चैनल पर नहीं किया जाएगा. यदि भारत के प्रशंसक इस नए क्रिकेट प्रारूप को देखना चाहते हैं तो वे फैनकोड ऐप (FanCode app) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – WTC Final 2021: ड्यूक बॉल (Duke Ball) भारत के सामने खड़ी करेगी ये परेशानी
नियम (Rules) –
- प्रति पारी 100 गेंद.
- क्षेत्ररक्षण पक्ष परिवर्तन (fielding side change ends) 10 गेंदों के बाद समाप्त होता है.
- एक गेंदबाज या तो 5 (ओवर के बजाय पांच) या लगातार 10 गेंद फेंकता है, कप्तान कॉल लेता है.
- प्रत्येक गेंदबाज प्रति मैच अधिकतम 20 गेंदें फेंक सकता है.
- प्रत्येक गेंदबाजी पक्ष को दो मिनट तक का रणनीतिक समय (strategic timeout) मिलता है.
- कोच मैदान के बीच में जा सकता है और मैच के बीच में अपने खिलाड़ियों के साथ रणनीति पर चर्चा कर सकता है.
- प्रत्येक टीम के लिए 25 गेंदों का पावरप्ले.
- पावरप्ले के दौरान शुरुआती 30-यार्ड सर्कल के बाहर दो क्षेत्ररक्षकों की अनुमति है.
महिला-पुरुष प्रतियोगिता एक साथ –
क्रिकेट का बिल्कुल नया अवतार, ‘द हंड्रेड’, वर्तमान में इंग्लैंड में चल रहा है. कुल 8 फ्रेंचाइजी इसमें वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही हैं. प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच एक साथ खेली जा रही है.
गावस्कर को पसंद नहीं आया –
हालांकि कुछ मनोरंजक मुकाबले हुए हैं, लेकिन यह लीग भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज को प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुई है. यह दिग्गज हैं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर.
वे भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ पर कमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड में हैं. उन्होंने दैनिक मिड-डे में अपने कॉलम में ‘द हंड्रेड’ और इसके कवरेज पर टिप्पणी की है.
“इसे टीवी पर देखने के बाद, केवल एक शब्द जो दिमाग में आता है वह बेकार है. क्रिकेट सामान्य है और खिलाड़ी की जानकारी में बुनियादी गलतियों के साथ कवरेज औसत है, जो उप-महाद्वीप में बनाया गया होता, तो विशेष रूप से पूर्व द्वारा मजाक उड़ाया जाता. इंग्लैंड के खिलाड़ी, उन सुर्खियों की बात नहीं करते हैं जो टैब्लॉयड ने उत्पन्न की होंगी.” सुनील गावस्कर, पूर्व क्रिकेटर, मौजूदा कमेंटेटर
यह भी पढ़ें – SLvsInd T20I: इस all rounder से फैंस खफा, कहा- ओवर रेटेड, आउट हो जा
आपको बता दें टेस्ट, वनडे, टी-20 के बाद द हंड्रेड (The Hundred) क्रिकेट का चौथा ऐसा प्रारूप है जिसे इंग्लैंड ने चलन में लाया है. इंग्लैंड में क्रिकेट आयोजन की अपनी गरिमा होती है, जिसे उन्होंने आईपीएल जैसे चकाचौंध क्रिकेट में नहीं खोया है.
अब सुनील गावस्कर को यह प्रारूप क्यों नहीं पसंद आया यह उनका अपना विवेक है. लेकिन यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि मौजूदा आधा-अधूरा आईपीएल भारत में नहीं हो पा रहा तो यूएई में होगा और तो और इसकी प्रायोजक चीन की कंपनी है.
इतना ही नहीं व्यस्त शेड्यूल के चलते शायद ही विदेशी क्रिकेटर अब इस लीग (IPL) से जुड़ पाएं. जबकि कोरोना प्रतिबंध के उपरांत इंग्लैंड में शुरू हुई कोई भी क्रिकेट प्रतियोगिता कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित नहीं हुई है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें.)