Jeetega Mera India : इस तरह भोजपुरी स्टार्स ने Tokyo Olympics 2020 में बढ़ाया भारत का मनोबल
दुनियाभर में छाए कोरोना संक्रमण के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज हो चुका है। भारत ने भी इसमें हिस्सा लिया है। देश चाहता है कि भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करें और देश को बुलंदियों पर लेकर जाएं। ऐसे में देश की कई हस्तियां ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में लगी हुई हैं।
इसमें भोजपुरी के सितारे भी शामिल है। इस बाबत हाल ही में ‘जीतेगा मेरा इंडिया’ नाम से एक भोजपुरी गाना रिलीज किया गया है। इस गाने के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कई दिग्गजों ने भारतीय दल का मनोबल बढ़ाया है।
यहां देखें गाने का टीजर-
19 जुलाई को वीवाईआरएल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने का टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना 21 जुलाई को रिलीज हुआ है और गाने को भी अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
‘जीतेगा मेरा इंडिया’ गाने को रितेश पांडे, शिवम बिहारी, रिनी चंद्रा, मोहन राठौड़ और विनय विनायक ने बनाया है। गाने को विनय विनायक ने कंपोज किया है और त्रिदिब रमन ने लिखा है। इस गाने में भोजपुरी जगत के कई दिग्गज स्टार्स नजर आ रहे हैं।
यहां देखें ‘जीतेगा मेरा इंडिया’ का वीडियो-
ऐसा पहली बार है जब 10 भोजपुरी सुपरस्टार्स : मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शिवम बिहारी, आम्रपाली दुबे एक साथ किसी गाने में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एक और गाने ने मचाया धमाल, देखे वीडियो
यह भी पढ़ें: वीडियो: बार-बार देखा जा रहा आम्रपाली-निरहुआ का ये भोजपुरी गाना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)