फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, प्रदेश में इतने दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन !
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से संक्रमितों के मामले में लगातार उतार चढ़ाव हो रहे है। वहीं देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना मामलों में तेजी आई है। ऐसे में भारत के दक्षिणतम राज्यों में से एक केरल में एक बार फिर कंप्लीट लॉकडाउन लगने जा रहा है।
हालांकि ये लॉकडाउन केवल शनिवार (24 जुलाई) और रविवार (25 जुलाई) को रखा गया है। यह लॉकडाउन 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ रहेगा।
SC ने सरकार के फैसले को बताया अनुचित-
इससे पहले मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और हफ्ते के लिए जारी रहेंगी।
मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया था।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के साथ अब जीका वायरस के मामले आए सामने, 13 सैंपल मिले पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के डबल वैरिएंट का अटैक, एक ही शख्स में पाए गए दो अलग-अलग वैरिएंट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]