देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली का कहर, करीब 70 लोगों की गई जान; पीएम मोदी ने जताई संवेदना

सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं

0

बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरना काफी आम बात मानी जाती है। लेकिन ये आम सी बात अक्‍सर लोगों की जान ले लेती है। रविवार को यूपी, राजस्‍थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई। आकाशीय बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें उत्तर प्रदेश में हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 40, राजस्थान में 23 और मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- राजपुरा में उग्र हुए किसान, कई बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक; नेताओं को छुड़ाने के लिए लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में 40 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिले में हुई है. प्रयागराज में 13, कानपुर देहात में 6, फतेहपुर जिले में 7, हमीरपुर में 2, कौशाम्बी में 3, प्रतापगढ़ में 2, आगरा में 3, चित्रकूट में 2 और वाराणसी, रायबरेली जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग झुलसे भी हैं. साथ ही 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को राहत रकम की फौरन बांटे जाने के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान में अब तक 23 से ज्यादा की मौत

राजस्थान के कई हिस्सों में बिजली गिरने से अब तक 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 28 घायल हो गए। बिजली गिरने से जयपुर में ही करीब 16 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 11 की मौत जयपुर के आमेर किले पर बने वॉच टावर पर उस वक्‍त हुई जब सभी लोग यहां पर सेल्‍फी ले रहे थे। हादसे के वक्‍त यहां पर करीब 35 लोग मौजूद थे। बिजली गिरने की वजह से कई लोग उछल कर नीचे पहाड़ी में जा गिरे। सरकार ने यहां पर रेस्‍क्‍यू मिशन चलाया हुआ है। घायलों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ ही हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे पर पीएम मोदी की संवेदना

पीएम नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है। अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि ‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

एनडीआरएफ ने किया जागरुक

आकाशीय बिजली से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी देने के‍ लिए एनडीआरएफ ने कई ट्वीट किए हैं। इसमें इसको लेकर हर तरह की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इसको लेकर कुछ मिथ्‍या भी हैं जिनके बारे में हमें जानना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें- बाजार में आते ही इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की बुकिंग्स ने मचाई धूम, महज 2,000 रुपये में करें बुक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More