कोरोना की रफ्तार हुई धीरे तो पटरियों पर स्पीड पकड़ेंगी ट्रेनें

0

काफी नुकसान पहुंचाने के बाद कोरोना के दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. इसे देखते हुए रेलवे ने पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद पड़े ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है. 10 जून से देश के कई हिस्सों ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बाबत ट्वीट किया है. बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा कई ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं. विभिन्न राज्यों को कनेक्ट करती यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेंगी. यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी. इस दौरान यात्रियों को कोरोना संबंधित नियमों का पालन करना होगा.

यूपी से गुजरेंगी कई ट्रेनें

-10 जून से बरौनी और लखनऊ के बीच रोजाना ट्रेन चलेगी, इसी दिन से मुजफ्फरपुर अहमदाबाद साप्ताहिक और दानापुर-आनंद विहार की बीचे ट्रेन सेवा शुरू होगी
-11 जून से लखनऊ से जबलपुर के लिए ट्रेनों का संचालन होगा
-13 जून से सप्ताह में दो दिन सहरसा से आनंद विहार ट्रेन सेवा सप्ताह में दो दिन सेवा देगी.
-14 जून प्रयागराज से उधमपुर सप्ताहिक ट्रेन चलेगी
-12 जून से हर शनिवार और रविवार अजमेर-आगराफोर्ट और बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-16 जून से पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी.
31 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी नार्दन रेलवे
-10 जून से 24 जून तक मुजफ्फरपुर जं. से अहमदाबाद जं. तक व 12 जून से 26 जून तक अहमदाबाद जं. से मुजफ्फरपुर जं. तक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा.
-10 जून से गोरखपुर से मैलानी तक व 11 जून से मैलानी से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-11 जून से गोरखपुर से लखनऊ तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी.
-11 जून से काठगोदाम से दिल्ली जं. तक उत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का संचालन होगा.
-11 जून से देहरादून से काठदोगाम तक जनशताब्दी एक्सप्रेस दौड़ेगी.
-11 जून से रामनगर से मुरादाबाद तक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा.
-11 जून से लखनऊ जं. से जबलपुर जं. तक व 12 जून से जबलपुर जं. से लखनऊ जं. से चित्रकूट एक्सप्रेस चलेगी.
-11 जून से 1 जुलाई तक आनंद विहार टर्मिनस से दानापुर स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-12 जून से टनकपुर से दिल्ली जं. तक पुर्णगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी.
-13 जून से ऐशबाग से गोरखपुर तक व 14 जून से गोरखपुर से ऐशबाग तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन होगा.
-13 जून से बरौनी जं. से लखनऊ जं. तक व 13 जून से लखनऊ जं. से बरौनी जं. तक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी.
-14 जून से लखनऊ से काठगोदाम तक व 15 जून से काठगोदाम से लखनऊ जं. तक स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-14 जून से नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस संचालित होगी.
-14 जून से हजरत निजामुद्दीन से पुणे तक सोमवार व गुरुवार को व पुणे से हजरत निजामुद्दीन तक मंगलवार-शुक्रवार को दुरंतो चलेगी.
-14 जून से नई दिल्ली से उना हिमाचल तक और 15 जून से उना हिमाचल से नई दिल्ली तक जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी.
-14 जून से देहरादून से कोटा तक और 15 जून से कोटा से देहरादून तक नंदादेवी एक्सप्रेस का संचालन होगा.
-14 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर व 15 जून से सराय रोहिल्ला से बीकानेर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा.
-14 जून से दौलतपुर चौक से दिल्ली जंक्शन तक व 15 जून से दिल्ली चौक से दौलतपुर चौक तक हिमाचल एक्सप्रेस का संचालन होगा.
-14 जून से अंबाला जं. से श्रीगंगानगर तक व श्रीगंगानगर से अंबाला जं. तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी.
-14 जून से बरेली से नई दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संचालित होगी.
-14 जून से वाराणसी से बरेली तक व 15 जून से बरेली से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-15 जून से मंडुआडीह से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी.
-15 जून से नई दिल्ली से देहरादून तक जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी. इसके एक दिन पहले देहरादून से चलेगी.
-15 जून से ऋषिकेष से श्री माता वैष्णव देवी कटरा तक हेमकुंड वह श्री माता वैष्णव देवी कटरा से ऋषिकेष तक हेमकुंड स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-15 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को व 16 जून से जयपुर से सराय रोहिल्ला तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी.
-15 जून से प्रयागराज संगम से बरेली व बरेली से प्रयागराज तक संगम एक्सप्रेस दौड़ेगी.
-15 जून से आगरा कैंट से नई दिल्ली तक व 14 जून से नई दिल्ली से आगरा कैंट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी.
-15 जून से प्रयागराज संगम से लखनऊ तक व 14 जून से लखनऊ से प्रयागराज तक गंगा गोमती एक्सप्रेस दौड़ेगी
-16 जून से राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल तक शुक्रवार-बुधवार और चेन्नई से 18 जून से चलेगी.
-17 जून से नई दिल्ली से अमृतसर तक व अमृतसर से नई दिल्ली तक गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी.
-18 जून से हजरत निजामुद्दीन से मडगांव तक सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को तथा 20 जून से मडगांव से हजरत निजामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन सोमवार और रविवार को चलेगी.

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए हवाई सफर आसान

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More