कोरोना निगेटिव माँ ने दिया पॉजिटिव बच्ची को जन्म
बहुरूपिया कोरोना ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहा है कि उससे लड़ने वाले भी हैरान हैं. वाराणसी के सरसुंदरलाल हास्पिटल में भी ऐसा मामला आया कि डाक्टर्स सोचने को मजबूर हो गए. कोरोना निगेटिव माँ ने एक बच्ची को जन्म दिया जो कि पाजिटिव है. यह अपने आप में बिल्कुल अनोखा मामला है. डाक्टर्स अब यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना क्या सीधे कोख पर हमला कर सकता है. मां के स्वस्थ होने और बच्चे के संक्रमित होने का शायद यह पहला मामला है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा
माँ-बच्ची को रखा गया है अलग
गर्भवती के महिला को डिलिवरी के लिए बीएचयू के सरसुंदर लाल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके पहले 23 मई को उसकी कोरोना जांच की गयी. महिला की रिपोर्ट निगेटिव थी. माँ ने एक बच्ची को जन्म दिया. उसकी भी कोरोना जांच गयी. रिपोर्ट आयी तो सब हैरान रह गए. बच्ची कोरोना पाजिटिव थी. डाक्टर्स इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि बच्ची को जन्म देने वाली जब कोरोना संक्रमित नहीं है तो बच्ची को कोरोना कैसे हो गया. अस्पताल में मां तथा बच्ची को अलग-अलग रखा गया है. इस मामले डर है कि बच्ची से मां को कोरोना ना हो जाए.
यह भी पढ़ें : LPG बुकिंग पर सरकार लाने जा रही है ये नया नियम
दुनिया में अनूठा है यह मामला
कोरोना निगेटिव महिला को पाजिटिव बच्ची को जन्म देना अपने आप में अनूठा मामला है. मेडिकल साइंस में यह बिल्कुल अबूझ पहेली है. डाक्टर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि बच्ची को कोरोना हुआ कैसे. गर्भवती महिला के संक्रमित होने से बच्चे के संक्रमित होने का मामला तो सामना आया है. हजारों मामले ऐसे हैं जिनमें मां पाजिटिव होने के बावजूद उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. मां के स्वस्थ होने और बच्चे के संक्रमित होने का शायद यह पहला मामला है. पल-पल अपना कैरेक्टर बदलने वाले कोरोना के बारे में और स्टडी करने के लिए अब डाक्टर्स के सामने एक मामला आ गया है. वो समझना चाहते हैं कि क्या कोरोना सीधे कोख पर भी हमला कर सकता है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]