सोमवार को सड़क पर नाची मौत, हादसों में दस की गयी जान
पूर्वांचल की सड़कों पर सोमवार को मौत नाचती रही. अलग-अलग सड़क हादसों की दस की मौत हो गयी. सोनभद्र और गाजीपुर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं जौनपुर में दो, मिर्जापुर और चंदौली में एक-एक की जान गयी. मरने वालों में ज्यादातर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे या शामिल होकर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें : कोरोना : महज 21 दिन में गई 83 हजार लोगों की जान
बाइक सवारों के लिए ट्रक बने काल
गाजीपुर भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुनआन गांव निवासी सूर्यजीत राजभर (18) और अपने चचेरे भाई पिंटू राजभर के साथ एक बारात में शामिल होने जा रहा था. शाहनिंदा पुलिस चौकी के पास बाइक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. एक अन्य मामले में गाजीपुर से वाराणसी लौट रहे मनोज जायसवाल की बाइक को पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. मौके पर ही वाराणसी के पहड़िया निवासी मनोज की मौत हो गई. सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के करमा पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए. मौके पर दोनों की मौत हो गयी. इसी जिले के चोपना थाना के गुरमुरा गांव के पास बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के शिनाख्त का प्रयास करती रही.
यह भी पढ़ें : क्या होंगी 12वीं की परीक्षाएं? मंत्रियों की बैठक में आज हो सकता है फैसला
मां की गोद छिटके मासूम की मौत
कछवां थाना क्षेत्र के सरावा गांव निवासी रमेश सरोज सुबह चंदौली जनपद के अलीनगर ग्राम पटपरा स्थित ससुराल से पत्नी चांदनी व दो माह का पुत्र अभय को बाइक पर बैठाकर अहरौरा की ओर से अपने घर लौट रहा था. मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जमुई-अहरौरा मार्ग पर क्षेत्र के सोनपुर घाटी के पास बाइक सवार मां की गोद से दो माह का मासूम फिसल कर सड़क पर गिर गया. इस दौरान बगल से गुजर रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. मां-बाप के सामने बेटे की मौत ने दोनों को बदहवास कर दिया. एक अन्य मामले में जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव निवासी मन्ना प्रसाद बिंद (50) अपनी बहू संगीता बिंद (28) और उसकी तीन साल की बेटी परी को बाइक पर बैठाकर उसके मायके बदलापुर के बबुरा गांव जा रहा था. सीहीपुर रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद जैसे ही वह नईगंज की तरफ बढ़ा ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. बहु और ससुर एक तरफ गिरे जिन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. वहीं तीन साल का मासूम दूसरी तरफ गिरी, उसे मामलू चोटें आयी हैं. संगीता के मायके में 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम होना था जिसमें शामिल होने जा रही थी.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]