बनारस और कोलकाता के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
रेलवे के बिजी रूट में से एक वाराणसी-कोलकाता पर जल्द ही बुलेट ट्रेनें दौड़ेंगी. इसके लिए हाईस्पीड रेल कारिडोर का निर्माण होगा. इस काम के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से नोडल अधिकारी नियुक्त हुए हैं, जो सर्वे कंपनी से जुड़कर कारिडोर के काम को गति प्रदान करेंगे.
787 किमी लम्बा होगा कारीडोर
रेलवे मंत्रालय ने सात रूट पर हाईस्पीड कारिडोर निर्माण के लिए रूचि दिखायी है. इसमें 787 किलोमीटर लंबा वाराणसी से पटना होते कोलकाता के हावड़ा तक हाईस्पीड कारिडोर भी है. एक्सप्रेस-वे व हाईवे के समानांतर कारिडोर का निर्माण प्राथमिकता में होगा. जो वाराणसी के साथ बक्सर, पटना, बोधगया, बरही, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान और हावड़ा को जोड़ेगा. कारीडोर के लिए सर्वे करने वाली कम्पनी ने नोडल अधिकारी की नियुक्ति के लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार को पत्र लिखा था. इनके आदेश पर एडीआरएम इंफ्रा के प्रवीण कुमार को नोडल अफसर की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स ने बंद की इन सामानों की डिलीवरी
जल्द तैयार होगी डीपीआर
संभावित कारीडोर के लिए डीपीआर सर्वे के बाद बनेगा. इसमें स्टेशन कहां होंगे यह भी तभी तय किया जाएगा. कारिडोर के संभावित रूट प्लान का अध्ययन कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. कारिडोर तैयार करने के दौरान कौन-कौन सी जन सुविधाएं हैं जिन्हें निर्माण के दौरान नुकसान हो सकता है, इसकी जानकारी साझा करने के लिए ही पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से नोडल अधिकारी की नियुक्ति हुई है.
यह भी पढ़ें : WhatsApp की अगर नहीं मानी ये पॉलिसी तो नहीं कर पाएँगे इसे इस्तेमाल
आधुनिक तकनीक से होगा सर्वे
कारीडोर का ग्राउंड सर्वे करने के लिए हेलीकाप्टर के जरिए लेजर युक्त उपकरण के साथ लिडार तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक के जरिए जमीन की थ्रीडी इमेज तैयार होती है. इसका इस्तेमाल दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीडड रेल कारिडोर के सर्वे के लिए किया गया है. इस कारिडोर की संभावित लंबाई 800 किमी तय की गई है. नई दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर से दिल्ली, एनसीटी आगरा, मथुरा, लखनऊ, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही और अयोध्या जैसे शहर जुड़ेंगे.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]