सुशील मोदी के ट्वीट पर तिलमिला गईं लालू की बेटी, ठेठ अंदाज में दिया जवाब
राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोरोना केयर सेंटर खोले जाने का मामला बढ़ता जा रहा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल उठाते हुए इसको राजनीतिक नौटंकी बताया है। इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव की दो एमबीबीएस बहनों पर भी तंज कसा और कहा कि कोरोना काल में उनकी मदद क्यों नहीं ली जा रही है।
भड़कीं रोहिणी ने दिया जवाब
सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं और ठेठ अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘ई हाफ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी / कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है। तेजस्वी तेज की बहनों को? लुच्चा कही का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है। मुंह डेधवा ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर सुशील मोदी, तो मुंह ठुर देंगे आ कर! भाग यहां से राजस्थानी मेढक।’
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1395018598909841415?s=20
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1395019251602259973?s=20
सुशील ने कसा था तंज
इससे पहले सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की बहनों पर तंज कसा था और ट्विटर पर लिखा, ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं। कोरोना के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।’
बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 19, 2021
कोरोना केयर सेंटर से मचा बवाल
बता दें कि लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में 01, पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में अपने निजी कोष से राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित कराया था। इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं के साथ ही खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेकओवर कर संचालित करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन : शादी में जाना पड़ा महंगा, मेंढक बनकर दौड़ते नजर आए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]