हाय रे मोहब्बत! आशिक ने दे डाली बिहार सीएम को बद् दुआ
“सोनम गुप्ता तुम बेवफा” हो एक नोट पर लिखी यह बात तो आपको याद ही होगी. एक दिलजले आशिक का दर्द एक नोट पर बयां हुआ था जो पूरे देश में वायरल हो गया था. एक बार फिर एक आशिक की आह निकली है जिसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी को ही निशाना बना डाला है. इस आशिक और उससे जवाब में माशूका का ट्वीट सोशल मीडिया में जबरदस्त छाया हुआ है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
सीएम से लगायी गुहार
पूरे देश के साथ ही बिहार भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं. इसी के तहत बीते गुरुवार को लॉकडाउन की मियाद 25 मई तक बढ़ा दी. जनता को इसकी जानकारी देने के लिए उन्होंने इसे ट्वीट किया था. इसका फायदा पब्लिक को कितना मिला यह तो अलग बात है लेकिन बिहार के ही एक युवक पंकज कुमार गुप्ता ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान शादियों पर रोक लगा दी जाए. अगर एेसा होता है तो 19 मई को होने वाली उसकी गर्लफ्रेंड की शादी रुक जाएगी.
यह भी पढ़ें : WhatsApp की अगर नहीं मानी ये पॉलिसी तो नहीं कर पाएँगे इसे इस्तेमाल
निकली दिल से आह
जैसा होना था कि बिहार के सीएम ने पंकज की गुहार का संज्ञान नहीं लिया. इस पर उसने फिर एक ट्वीट किया. इसमें लिखा कि सीएम ने उसकी बातों का संज्ञान नही लिया. इसके चलते उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है. उसने सीएम को कभी माफ नहीं करने की बात करते हुए लिखा है कि उन्हें एक सच्चे आशिक की हाय लगेगी और फिर बिहार के सीएम नही बनेंगे.
माशूक ने दिया जवाब
पंकज ने अपनी माशूका से बिछड़ने के गम को शायराना अंदाज में ट्वीट करके जताया है. सीएम नीतीश कुमार ने पंकज के ट्वीट को तवज्जों नहीं दिया लेकिन खुद को पंकज की प्रेमिका बताने वाले ने एक ट्वीट में जवाब दिया. उसने पंकज को सम्बोधित करते हुए लिखा कि है जब तुम मुझे छोड़कर पूजा से बात करने गए थे तब मैं बहुत रोती थी. आज मैं खुशी से शादी कर रही हूं. हालांकि उसने ट्वीट में उसे अपना प्यार बताया है शादी में भी इनवाइट किया है.
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स ने बंद की इन सामानों की डिलीवरी
सोशल मीडिया पर छाया
बिहार सीएम के ट्वीट पर आशिक और माशूक के मैसेज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पंकज की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग ट्विटर पर हो रही है. कई यूजर्स ने उसका समर्थन किया तो कई ने विरोध भी किया है. यही नहीं वाह्टसएप और फेसबुक पर भी इस ट्विटर मैसेज को खूब शेयर किया जा रहा है. हर कोई इसे अपने तरीके प्रस्तुत कर रहा है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]