कोरोना का ‘इंडियन वेरिएंट’ है दुनिया में सबसे खतरनाक
बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ ल्यूवेन के जाने-माने बायोलॉजिस्ट टॉम वेंसलीयर्स ने भारत में कोरोना के म्यूटेशन को लेकर ऐसा दावा किया है जो चिंता बढ़ा सकता है। वेंसलीयर्स के मुताबिक भारत में तबाही मचाने वाला कोरोना का नया वेरिएंट दुनिया का सबसे संक्रामक म्यूटेशन हो सकता है।
ज्यादा खतरनाक है ये स्ट्रेन
बता दें, वेंसलीयर्स ही वो वैज्ञानिक हैं जिन्होंने सबसे पहले यूके वेरिएंट के बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने ही बताया था कि ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है। अमेरिका के रेडियो नेटवर्क NPR को दिए एक इंटरव्यू में वेंसलीयर्स ने कहा कि ‘भारत का नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है। ये बड़ी तेजी से फैल सकता है।’ इसकी स्वरूप बदलने की क्षमता लगभग यूके वेरिएंट जैसा ही है। उन्होंने कहा कि वायरस का ये स्वरूप संक्रमण को बढ़ाएगा।
मार्च के बीच बिगड़े हालात
वेंसलीयर्स ने ये भी कहा कि राजनीतिक रैलियां, बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन न करने की वजह से हालात बेकाबू हुए हैं। NPR की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फरवरी से लेकर मार्च की शुरुआत तक भारत में स्थिति अचानक से बदली है।
क्यों हुआ विस्फोट?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक वायरस के बार-बार स्वरूप बदलने की वजह से ही अचानक विस्फोट हुआ है। बार-बार म्यूटेशन की वजह से ही तमाम रिसर्च किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही हैं। भारत में यूनिसेफ (UNICEF) के प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक ने कहा है कि वायरस से हुई इस तबाही की भरपाई में भारत को सालों लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें : AMU में कोविड 19 के नए किस्म की आशंका, भेजे गए सैंपल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]