स्पेशल : इन देशों में ऐसे मनाया जाता है ‘मदर्स डे’
हर साल मई महीने के दूसरे संडे को दुनियाभर में लोग अपने-अपने तरीके से मदर्स डे (mothers day) सेलिब्रेट करते हैं। कुछ इस दिन अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट्स देकर पैंपर करते हैं तो कुछ वीकेंड होने की वजह से आस-पास की जगहों का ट्रिप प्लान कर लेते हैं। इस दिन हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज प्लान करता है। ऐसे दुनियाभर में यह खास दिन अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है।
यूरोप में मदर्स डे(mothers day) को मदरिंग संडे के तौर पर मनाया जाता है। यह फेस्टिवल वहां के खास कैलेंडर के हिसाब से ही सेलिब्रेट करते हैं। इसकी शुरुआत वहां मध्यकालीन समय में हुई जब गरीब घर के बच्चों को काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ता था। वे सभी खास मदर्स डे पर फैमिली से मिलने और साथ में कुछ यादगार समय बिताने के लिए घर आते थे। इस दिन बच्चे अपनी मां को फूल के साथ स्पेशल मदरिंग केक भी खिलाते हैं।
यह भी पढ़ें : अंबे मां का अनोखा मंदिर जहां गर्भगृह में नहीं है कोई मूर्ति
जापान में इस दिन सभी अपनी मदर्स को खूबसूरत गुलनार का फूल देते हैं। जो कि एक तरह से उनकी शक्ति को दर्शाता है। बच्चे अपनी मां को हाहा-नो-ही कहकर मिलते हैं औऱ स्पेशल गिफ्ट देते हैं। मदर्स डे का इतिहास जापान में काफी पुराना शोवा पीरियड का है। दरअसल एक जमाने से इस दिन को सम्राट अकिहितो की मां महारानी कोजुन के सालगिरह को याद करने के तौर पर मनाया जाता रहा है। हालांकि साल 1913 से इस परंपरा में कुछेक मॉडर्न बदलाव हुए हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]