18+ वैक्सीनेशन: इन आसान स्टेप के जरिये हो जायेगा रजिस्ट्रेशन
कोरोना संक्रमण से निजात के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी विकल्प के रूप में सामने आया है. सरकार ने 45 साल के उपर के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत तो पहले ही कर दी थी. अब टीकाकरण की उम्र की सीमा घटाकर 18 साल कर दी गयी है. यानि की 18 साल के उपर का कोई भी महिला या पुरुष कोविड का टीका लगवा सकता है. एक मई से 18 साल के उपर वालों के टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी. इस नये टीकाकरण अभियान को लेकर आपके मन में भी कई सवाल होंगे मसलन टीकाकरण कहां होगा क्या इसका कोई रजिस्टेशन होगा आदि. इन सब बातों का जवाब हम आपको दे रहे हैं.
18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पर इसके लिए आपको कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
अगर आप टीकाकरण की उम्र के हैं तो Co-WIN ऐप या आरोग्य सेतु को डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली HC: आक्सीजन सप्लाई में अड़चन पैदा की तो लटका देंगे
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ये स्टेप फालो करने होंगे
- ऐप या वेबसाइट पर जाएं.
- अपना मोबाइल नंबर डालें. एकOTP जाएगा.
- OTPऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं.
- नाम,उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें.
- टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें
यह भी पढ़ें : नहीं मिली शराब, सैनिटाइजर पीने से 7 की मौत
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट जैसे वैलिड आईडी कार्ड जरूरी होंगे. सरकार ने कुल 12 तरह के डॉक्युमेंटक्स को वैक्सीनेशन के लिए वैध करार दिया है. इसकी सूची में शामिल है…आधार कार्ड, वोटरआईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड,पेंशन डॉक्युमेंट,बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक,मनरेगा जॉब कार्ड आदि.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)