पूरा देश इस समय करोना महामारी के चपेट में हैं। करोना की दूसरी लहर से हर रोज़ नए आने वाले केसेज़ की संख्या के रेकर्ड बन रहे हैं। इस बीच पूरा देश ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा है और सरकारें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ऑक्सिजन मुहैया कराने में जुटी है।
कहीं ऑक्सिजन ट्रेन से लाई जा रही है तो कही रोड से और कई जगह तो नए ऑक्सिजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।
इस बीच ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सिजन को ऐयरलिफ़्ट करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : आधी रात में ‘संजीवनी’ लेकर काशी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
यूपी के लिए ऑक्सीजन होगी एयरलिफ्ट
यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सीएम योगी के अनुरोध पर पीएम मोदी ने टैंकर पहुँचाने के लिए यूपी को हवाई जहाज दिये हैं, ताकि जल्दी से उत्तर प्रदेश में ऑक्सिजन की कमी को पूरा किया जा सके।
उत्तर प्रदेश देश के उन प्रदेशों में से एक है जहाँ पर करोना महामारी सबसे ज़्यादा क़हर मचा रही है। इस
स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों के दो विमान UP सरकार को दिए हैं ताकि जल्दी से जल्दी ऑक्सिजन प्रदेश में लाई जा सके।
दुनिया में सबसे बड़े जहाज जा इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने जो जहाज़ दिए हैं वे दुनिया के सबसे बड़े जहाज़ों में से एक है, ये C17-Globemaster जहाज़ हैं जिन्हें भारतीय सेना व एयरफोर्स अपने आर्टिलरी मूवमेंट के लिए इस्तेमाल करती है। बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित ये विमान क़रीब 1,28,000 किलो का वज़न एक बार में उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामले पर CM योगी सख़्त, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश
कैसे पूरा होगा ऑक्सीजन एयरलिफ्ट का ये मिशन
ऑक्सीजन एयरलिफ़्ट मिशन में सबसे पहले सेना के इन विमानों में दो ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर बोकारो पहुँचाए जाएंगे फिर वहीं से भरे हुए टैंकर ट्रैन से लखनऊ आएंगे.
विगत चौबीस घंटों में उत्तर प्रदेश में क़रीब 33,214 नए मामले सामने आए हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)