सिपाही ने पीसीएस की परीक्षा पास कर विभाग का नाम किया रोशन, अब बनेंगे अफसर
यूपीपीसीएस 2020 का रिजल्ट बीते सोमवार को जारी किया गया है. यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करने वालों में मुकेश खरवार का नाम भी शामिल है. मुकेश यूपी पुलिस में सिपाही (constable) के पद पर तैनात हैं. मुकेश खरवार गोरखपुर में साइबर सेल में तैनात हैं और गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि, यूपीपीसीएस 2020 का रिजल्ट आयोग ने जारी कर दिया है. रिजल्ट आने के बाद सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों के परिवार में जश्न का माहौल है और लोग जकर बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में यूपी पुलिस के सिपाही (constable) ने पीसीएस की परीक्षा पास करके विभाग के साथ ही अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
यह भी पढ़ें- सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, अब अश्लील फोटो वायरल…
गाजीपुर जिले के रहने वाले मुकेश खरवार यूपी पुलिस में सिपाही (constable) के पद पर तैनात हैं और गोरखपुर में साइबर सेल में ड्यूटी करते हैं. मुकेश ने नौकरी के साथ-साथ सिविल सर्विस की तैयारी करते थे. ड्यूटी से समय निकालकर पढ़ाई करने के उनके इस जज्बे ने दूसरे लोगों के लिए मिसाल पेश की है. जो मुश्किलों और दूसरी चीजों को लेकर पढ़ाई से मुंह मोड़ लेते हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)