चार घंटे तक बस एक ही सवाल, बताइये मुख्तार से क्या है कनेक्शन ?
मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचाने वाली एंबुलेंस का मसला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है.
मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचाने वाली एंबुलेंस का मसला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. पुलिस लगातार एंबुलेंस और मुख्तार अंसारी के बीच कनेक्शन खोजने में लगी है. विधायक को कोर्ट पहुंचाने वाली एंबुलेंस का बलिया के डॉ अलका राय के हॉस्पिटल से जुड़े होने की बात सामने आयी है. इसी कड़ी में रविवार की सुबह तकरीबन नौ बजे बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय के हॉस्पिटल पहुंची और उनसे पूछताछ शुरू की.
चार घंटे तक चली पूछताछ
जानकारी के अनुसार पुलिस ने डॉ राय से उनके हॉस्पिटल के एंबुलेंस के मोहाली पहुंचने के बारे में सवाल किये. सुरक्षा कारणों के चलते हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. पूछताछ के समय डॉ राय के साथ उनके वकील भी मौजूद थे. उनके हॉस्पिटल पर बाराबंकी पुलिस ने चार घंटे की पूछताछ की. इस दौरान हास्पिटल में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी. पुलिस ने डॉ राय से लगभग चार घण्टे तक पूछताछ की. हॉस्पिटल में पुलिस पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पुलिस ने पूछताछ के बाबत कुछ भी बताने से इनकार किया पर सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरे समय उनसे मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के कनेक्शन के बारे में ही पूछताछ करती रही.
रोपड़ जेल में है मुख्तार
बताते चलें कि मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. मोहाली के व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगने के आरोप में दो साल पहले उत्तर प्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करवाने के लिए भी कहा गया है. यूपी पुलिस मुख्तार को उत्तर प्रदेश लाने की कोशिश में है. जल्दी ही पंजाब सरकार मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंप देगी. मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) काफी दिनो बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते हुए व्हील चेयर पर नजर आया था. इसे लेकर भी खासा हंगामा हुआ था. मुख्तार के व्हील चेयर पर कोर्ट में जाने को लेकर सवाल उठाये गये थे.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)