घर खरीदना चाहते हैं तो यही है मौका, वीडीए कम करेगा दाम !
अगर आप बनारस में अपने लिए आशियाना तलाश रहे हैं तो आपके हाथ बेहतर मौका आने वाला है. विकास प्रा धिकरण अपने फ्लैटों की कीमत करने जा रहा है. एक जनवरी को हुए वीडीए बोर्ड की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड से पास हुआ था. वीडीए के दो सौ से अधिक फ्लैटों की कीमत कम करने की तैयारी चल रही है.
पांच साल पुराने हैं कई आवास
काफी प्रयास के बाद भी वीडीए के कई आवासों की बिक्री नहीं हो सकी. इसे देखते हुए शासन की मंशानुसार सस्ते दरों पर आवास बिक्री का निर्णय लिया गया. एक जनवरी को हुए वीडीए बोर्ड की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड से पास हुआ था. इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गयी है. वो संपत्तियां कम दाम में बेची जाएंगी जो तीन साल से अधिक बार नीलामी प्रक्रिया में आने के बाद भी नहीं बिकी हैं. जिन आवासों को पांच साल से अधिक बने हुए हो गया और कोई खरीदार नहीं आ रहा है. ये आवास अशोक विहार कालोनी, गांधी नगर, शक्ति शिखा, जवाहर नगर व्यावासायिक केंद्र, बड़ी गैबी, पांडेयपुर, लालपुर आवासीय योजना, लैंड मार्क टावर, रामनगर योजना में हैं.
दो सौ से अधिक हैं आवास
वाराणसी विकास प्राधिकरण के कई आवास एसे हैं जो बिक्री की कतार में लंबे समय से लगे हैं. वीडीए ने इनकी सूची बना ली है जिनकी संख्या 207 है. इन फ्लैटों का पूर्नमूल्यांकन करने के बाद उन्हें अलोकप्रिय घोषित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें बेचने की कार्यवाही शुरू होगी. इन आवासों को 15 से 17 प्रतिशत कम रेट पर बिक्री की संभावना है. अलोकप्रिय घोषित करने के लिए वीडीए के निर्माण खंड की ओर से सर्वे किया जाएगा.