होली के दिन यहां बैलगाड़ी में बैठाकर ‘लाट साहब’ पर बरसाए जाते हैं जूते, वजह कर देगी हैरान
शाहजहांपुर में holi दिन जूता मार होली खेलने की परंपरा काफी पुरानी है.
मथुरा की लट्ठमार होली (holi) के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ही जूता मार होली खेली जाती है जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगों को पता होगा. शाहजहांपुर में होली दिन जूता मार होली खेलने की परंपरा काफी पुरानी है. जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिस रास्ते से जूता मार होली (holi) का जुलूस निकलता है उस रास्ते में पड़ने वाली सभी मस्जिदों को प्लास्टिक से ढका जा रहा है. जिससे कोई बवाल ना होने पाए.
18वीं सदी से खेली जाती है जूता मार होली
दरअसल, शाहजहांपुर में जूता मार होली खेलने की परंपरा सदियों पुरानी है. लोगों का कहना है कि, आजादी से पहले अग्रेजों के विरोध में जूता मार होली की शुरूआत हुई थी. 1947 में देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिलने के बाद भी ये परंपरा चली आ रही है. होली के दिन बैलगाड़ी पर लाट साहब (अंग्रेज अफसर) के पुतले को बैठाकर उसपर जूते बरसाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते फीके पड़ सकते हैं त्यौहारों के रंग, केंद्र ने दी स्थानीय प्रतिबंध लगाने की सलाह
तैयारियों में जुटा प्रशासन
जूता मार होली के दौरान निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिस रास्ते से जुलूस निकाला जाता है उस रास्ते में पड़ने वाली सभी मस्जिदों को प्लास्टिक की शीट से ढका जा रहा है. जिससे कोई भी इन मस्जिदों पर रंग ना डाल सके. एसपी के मुताबिक, कई मस्जिदों को ढकने का काम पूरा हो चुका है. जबकि बाकी मस्जिदों को 28 मार्च से पहले ढक दिया जाएगा.
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर
एसपी ने बताया कि, निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए कई हिस्सों में बेरिकेडिंग की गई है और कुछ रास्तों को बंद भी कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)