मायावती देंगी राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा!
राज्यसभा में चल रहे मानसून सत्र में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब मायावती ने सहारनपुर में हुए दंगे का मुद्दा उठाया। इस दौरान मायावती ने दलितों के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर बोल रही थी। तभी सभापति उन्हें बोलने से मना करने लगे। जिसके बाद मायावती आगबबूला हो गई हैं और इस्तीफे की धमकी देकर सदन से बाहर निकल गईं।
दरअसल, मायावती को जो वक्त दिया गया था वह खत्म हो गया था लेकिन वो और समय मांग रही थीं लेकिन सभापति ने उन्हें आगे बोलने की अनुमति नहीं दी। मायावती ने आरोप लगाया कि वह सहारनपुर में दलितों पर हुए अत्याचार की बात करना चाहती थीं लेकिन उनको बोलने नहीं दिया गया। इसपर हंगामे के बाद संसद को स्थगित भी कर दिया गया था।
नकवी ने कहा माफी मांगे मायावती
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मायावती पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली और सभापति का अपमान भी किया। नकवी ने कहा कि मायावती को इस सबके लिए माफी मांगनी चाहिए राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान मायावती को बोलने के लिए दिया गया वक्त खत्म हो गया था। वह बोलने के लिए और वक्त चाहती थीं। लेकिन उनको बोलने नहीं दिया जा रहा था।
Also read : विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं मोदी और योगी : आजम खां
इसपर मायावती ने कहा कि अगर आप मुझे बोलने नहीं देते तो मैं अभी इस्तीफा देती हूं। इसके बाद वह राज्य सभा से बाहर निकल गईं। फिलहाल वह सभापति से मिलने का इंतजार कर रही हैं। उसके बाद वह इस्तीफा दे सकती हैं। आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। विपक्षी पार्टियों ने गौ रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा, जम्मू कश्मीर में फैली अशांति और चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की थी। इसके लिए मीटिंग भी की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)