भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो एक सिर्फ और सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सोचते हैं जबकि गेंदबाजी के वक्त वह खालिस गेंदबाज की तरह सोचते हैं।
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में वह पहले ओवर में कुछ महंगे साबित हुए लेकिन अगले ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हार्दिक ने मुकाबले में एक विकेट लिया।
अधिक बदलाव करने की इजाजत दी-
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “मैं गेंदबाजी में फाइन ट्यूनिंग पर काम कर रहा हूं लेकिन अंत में यह सोचना पड़ता है कि आपको किस तरह की गेंद फेंकनी है। यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं। एक ऑलराउंडर के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज की तरह और गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज की तरह ही सोचता हूं।”
उन्होंने कहा, “टी20 विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में हमने कुछ बदलाव करने की कोशिश की और हम पहले बल्लेबाजी कर जीतना चाहते थे। पिच ने हमें अधिक बदलाव करने की इजाजत दी और यह सुनिश्चित किया कि बल्लेबाज अपने जोन पर नहीं खेल सकें।”
नवम्बर में होगा टी20 विश्व कप-
हार्दिक ने कहा कि अब उनका ध्यान टी20 विश्व कप पर है और वह इसमें टीम के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
टी20 विश्व कप का आयोजन नवम्बर में भारत में होना है। इससे पहले हार्दिक को आईपीएल के 14वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलना है। आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है।
यह भी पढ़ें: …तो प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे हार्दिक?
यह भी पढ़ें: नहीं रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पिता, आर्थिक स्थिति खराब फिर भी बेटों को बनाया क्रिकेटर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)