यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं था !
उत्तर प्रदेश विधानसभा में जो संदिग्ध पाउडर मिला था उसके विस्फोटक होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। सदन में विस्फोटक मिलने के बाद उसे आगरा स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। जिसमें यह समाने आया है कि वह पाउडर विस्फोटक नहीं है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस बात की पुष्टि करना बाकी है।
प्रदेश के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि यूपी विधानसभा में मिले पाउडर को जांच के लिए आगरा की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा ही नहीं गया था, क्योंकि उनके पास ये टेस्ट करने की सुविधा ही नहीं है।
वहीं योगी सरकार का कहना है कि लखनऊ की फॉरेंसिक साइंस लैब ने 14 जुलाई को की गई शुरुआती जांच के बाद संदिग्ध पाउडर में PETN विस्फोटक मिलने की पुष्टि की थी।
बता दें कि यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक आतंकी साजिश का हिस्सा बताया था। उन्होंने इस घटना की जांच एनआईए से कराने की बात कही थी।
फिलहाल एनआईए और यूपी एटीएस इस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)