विधानसभा में ड्यूटी के दौरान दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट नंबर 7 पर ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा की संदेहास्पद परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विधानसभा के गेट नंबर सात पर दारोगा निर्मल चौबे की सुरक्षा की ड्यूटी थी। इसी दौरान उनकी पिस्टल से अचानक गोली चली।
गोली चलने के बाद वह घायल होकर गिर गए। आनन फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
#लखनऊ: विधानसभा गेट नंबर- 7 पर दरोगा को लगी गोली, संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से SI निर्मल चौबे घायल, आनन-फानन में SI को ले जाया गया ट्रामा सेंटर, विधानसभा की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात SI निर्मल चौबे के रिवाल्वर से चली गोली, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी।@Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/UAozwrlUSa
— VISHNU KASHYAP (@JournalistVkk) March 4, 2021
#लखनऊ में विधानसभा पर तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे ने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकशी कर ली. चौबे किसी वजह से तनाव से ग्रसित थे. pic.twitter.com/HO36LFJnsr
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 4, 2021
लखनऊ-विधानसभा गेट नंबर 7 के पास दरोगा ने खुद को गोली मारी,गेट नंबर 7 के सामने बनी पार्किंग में सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोलीगोली चलने की आवाज से मचा हड़कंप,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, पुलिस जांच में जुटी @lkopolice @shinning_shreya @ranvijaylive pic.twitter.com/gY8K6CVofJ
— जय कृष्णा / Jay Krishna (@JayKrishnalive) March 4, 2021
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश ने सैनिटाइजर उत्पादन में बनाया इतिहास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]