थैंक्यू पुलिस अंकल! अगर आप मदद नहीं करते तो एक्जाम में मुश्किलें खड़ी होती

0

कोरोना के कारण देशभर में शिक्षा का स्वरूप बदल दिया है। लूडो, शतरंज व कैरम बोर्ड के अलावा मोबाइल पर गेम व टेलीविजन देख मन बहलाने वाले स्टूडेंट्स अब ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था होने से पूरा दिन पढ़ रहे हैं। वे घर बैठे ही टेस्ट देने के साथ अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं।

ऐसी परिस्थिति में स्टूडेंट्स की मोबाइल जैसी महत्वपूर्ण डिवाइस खो जाए तो बड़ी तकलीफ होती है। जिसमें सब्जेक्ट के नोट्स जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसा ही नजारा दिखा जब वाराणसी के कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी ने अग्रसेन कॉलेज की बीए स्टूडेंट्स पूजा को उसका खोया मोबाइल सर्विलांस की मदद से ढूंढ़ कर लौटाया।

पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को किया मजबूत-

वह भी तब जब पूजा अपना मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी थी। वाराणसी की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज वाराणसी पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही है।

खबरों के मुताबिक, कज्जाकपुरा की रहने वाली पूजा अग्रसेन कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। पूजा उपचार कराने मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा आई थी। मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के दौरान पूजा का मोबाइल खो गया। घबराई पूजा ने पास ही कबीरचौरा पुलिस चौकी पहुँचकर मोबाइल खोने की सूचना दर्ज कराई। पूजा ने रोते हुए चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी से बताया कि मोबाइल से ज्यादा कीमती उसमें रखें महत्वपूर्ण नोट्स है।

छात्रा ने पुलिस को कहा धन्यवाद-

कबीरचौरा चौकी प्रभारी ने तत्काल मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन की जानकारी प्राप्त की तो मोबाइल का लोकेशन धूपचण्डी रामकटोरा के पास का मिला। चौकी प्रभारी ने क्राइम टीम के दिनेश यादव व संजय वर्मा को भेज मोबाइल बरामद कर स्टूडेंट्स पूजा को सौंपा। दो घण्टे के अंतराल में मोबाइल फोन मिलने के बाद पूजा ने चौकी प्रभारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोबाइल में महत्वपूर्ण नोट्स थे जो आगामी परीक्षा के लिए बनाए थे।

यह भी पढ़ें: बनारस के चौक चौराहों पर ‘कुकी’ कर चर्चे, पता बताने वाले को मिलेगा इतना ईनाम

यह भी पढ़ें: ओलंपिक रद्द होने की चर्चा से दूर, खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे भरपूर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More